GIS में सीएम मोहन यादव ने कहा -इंदौर का होगा दिल्ली-मुंबई जैसा विकास

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के दूसरे दिन 25 फरवरी को 'अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज' सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन में चर्चा की गई कि इंदौर का विकास दिल्ली-मुंबई जैसा होगा। पूरे प्रदेश को इंदौर जैसा बनाना है। इतना ही नहीं, मेट्रोपॉलिटन कॉन्सेप्ट के आधार पर कई जिलों को जोड़कर बड़ा बनाया जाएगा।
सेशन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने कई सेक्टर में काम करने का संकल्प लिया। हमने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव और इन्वेस्टर समिट की। इस दौरान हमने प्रदेश में रोजगार, उद्योग और निवेश का माहौल बनाने का प्रयास किया। यह प्रयोग बहुत अच्छा रहा। इससे हमें बहुत लाभ हुआ। इन सबके बीच हमें पता चला कि प्रदेश की छोटी से छोटी जगह पर भी इन्वेस्टर समिट हो सकता है। इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। हमें पता चला कि नर्मदापुरम जैसी छोटी जगह पर भी निवेश की उम्मीदें हैं।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि कुछ समय पहले हम अक्षय ऊर्जा उपकरण निर्माण उद्योग के भूमि पूजन के लिए नर्मदापुरम के मुहासा-बाबई गए थे।जब हम यहां औद्योगिक केंद्र का भूमि पूजन कर रहे थे, उस समय 200 एकड़ जमीन थी। हमारा कार्यक्रम चल ही रहा था कि 400 एकड़ और जमीन की मांग आ गई। इस तरह जमीन 800 एकड़ हो गई। जब हमने यह मांग पूरी की तो पता चला कि 800 एकड़ और जमीन की मांग है। छोटी जगहों पर इन्वेस्टर समिट करने का यही फायदा है।
इस सेशन में हरियाणा के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल रहे।