'भोपाल को गैस त्रासदी के नाम से', जीआईएस में बोले सीएम मोहन यादव; प्रदेश को मिली नई पहचान

भोपाल में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास में लगातार आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास की अवधारणा दी है।
आगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानियों में से एक है और इसे और अधिक विकसित करने की दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है।
सीएम ने बताया कि आने वाले पांच वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि "हम 18 नई नीतियों को लेकर आए हैं, जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भोपाल को गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब यह उद्योगों के लिए भी पहचाना जाएगा। मध्य प्रदेश एक सरप्लस स्टेट है और यहां बिजली की कोई कमी नहीं है। राज्य विभिन्न क्षेत्रों में एक बेहतर दृष्टिकोण को आकार दे रहा है, जिससे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।