70 की उम्र में भी अपने लुक से रेखा ने लुटा लोगो दिल, गुलाबी लहंगे में फैंस के दिलो पर छा रही
लीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने एक बार फिर उमराव जान बनकर लोगों का दिल जीत लिया है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.एज इज जस्ट ए नंबर की असली उदाहरण हे रेखा की ये तस्वीरें। रेखा के फैंस तो सब है पर उनकी ये तस्वीरें लोगो के दिल जित रही है। गुलाबी लहंगे में उनका लुक फैंस के दिलो पर छा गया है।
डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस सालों बाद उमराव के रूप में नजर आई.एक तस्वीर में रेखा अपने मशहूर गाने ‘इन आंखों की मस्ती’ वाला स्टेप भी करती दिखाई दी. उनकी डांस मूव्स पर फैंस दिल हार बैठे हैं.

रेखा ने अपना लुक माथा पट्टी, नथनी, गले में हैवी नेकलेस, सेटल मेकअप और बालों में एक लंबी चोटी बनाकर कंपलीट किया. वहीं सिल्क दुपट्टा उनके सिर खूब जचा रहा है.रेखा के हाथों की ये चूड़ियां और पैरों की भारी पायल एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है. उनकी तस्वीरों पर अभी तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
harsha pardeshi 