हेरा फेरी की री - रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर धमाल की उम्मीद , प्रोड्यूसर ने किया बड़ा ऐलान

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमिक फिल्मों में से एक, ‘हेरा फेरी’ (2000) जल्द ही थिएटर्स में फिर से रिलीज हो सकती है। फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला ने इस बारे में खुलासा किया है कि फिल्म की री-रिलीज पर अभी चर्चा चल रही है और वे इस फैसले में अभिनेता अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की राय भी लेंगे। हालांकि, मुस्कुराते हुए उनका यह बयान भी फैंस को यह महसूस करा रहा है कि फिल्म की री-रिलीज की संभावना काफी हद तक बन सकती है।
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला ने कहा, जब भी हम यह फिल्म रिलीज करेंगे, यह बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाएगी। उन्होंने यह भी माना कि ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दर्शकों के बीच इन फिल्मों का क्रेज वैसा ही है।
इसके अलावा, फिरोज ने फिल्म के वायरल मीम्स को लेकर कहा कि इसके पीछे राइटर नीरज वोरा की कॉमिक राइटिंग का बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि नीरज की लेखन शैली ने फिल्म को एक अलग पहचान दिलाई, जो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस बीच, प्रियदर्शन के निर्देशन में ‘हेरा फेरी 3’ का भी हाल ही में ऐलान हुआ है, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी अपनी पुरानी जोड़ी में नजर आएंगे।