-क्या आप हवा के नाम पर जहर ले रहे हैं AQI 400 पार

-क्या आप हवा के नाम पर जहर ले रहे हैं AQI 400 पार

 सिगरेट पीते हो?...नहीं?..तो क्या दिल्ली में रहते हो?अगर हाँ?...तो आप रोज़ 50 सिगरेट जितना धुआं फेफड़ों में भर रहे हो...वो भी बिना जलाए।...दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स – AQI – 400+ के पार पहुँच चुका है,...जो कि सीवियर कैटेगरी में आता है।...अगर बात करें गुड एयर के AQI  की जो सिर्फ 0 से 50 होता है,...

लेकिन दिल्ली में हर सांस लेना अब... धीरे-धीरे जहर पीने जैसा हो गया है।..और ये सिर्फ दिल्ली की बात नहीं है…हरियाणा में AQI 380 के आसपास है..लखनऊ और कानपुर – 232 से 243..वहीं पटना भी पीछे नहीं है... यहां का AQI 118 है...राजस्थान और गुजरात के कई शहरों में AQI 199 से 265 तक है....मतलब, अब हवा सिर्फ हवा नहीं रही...ये धीरे-धीरे आपकी सेहत ....खामोशी से खत्म कर रही है।...और खतरनाक बात ये है  ये तो सिर्फ शुरुआत है।...सर्दियों के साथ ये ज़हर और गाढ़ा होने वाला है।..अब वक्त आ गया है सवाल पूछने का...क्या हम ऐसे ही सांस लेते रहेंगे…या कुछ बदलेंगे?मास्क पहनिए...पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ कीजिए,,, पेड़ लगाइए... और अपनी हवा को लेकर आवाज़ उठाइए