नंबर-1 स्वच्छ शहर में ज़हरीला पानी! इंदौर में 150 लोग बीमार
स्वच्छता का तमगा, लेकिन पानी दूषित: इंदौर से चौंकाने वाली रिपोर्ट
जब नल से बीमारी निकली: इंदौर के भागीरथपुरा में स्वास्थ्य संकटदेश का सबसे स्वच्छ शहर…जहाँ सफ़ाई की मिसाल दी जाती है…आज वहीं से उठ रहा है एक सवाल….अगर पानी ही ज़हर बन जाए… तो स्वच्छता किस काम की?....हम बात कर रहे हैं इंदौर की। ...स्वच्छता में नंबर वन…लेकिन आज चर्चा की वजह कोई अवॉर्ड नहीं….बल्कि दूषित पानी से फैली बीमारी है।…इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में…गंदा पानी पीने से 150 से ज़्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं।…35 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।…और डर… हर घर में है।…. स्थानीय लोगों का कहना है…पिछले एक हफ्ते से नलों से बदबूदार और गंदा पानी आ रहा था।….कई घरों में पानी का रंग भी बदला हुआ था।….इसी पानी से खाना बना…इसी पानी से प्यास बुझी…
और फिर शुरू हुआ बीमारी का सिलसिला।….पहले उल्टी…फिर दस्त…पेट दर्द…कमजोरी…
और धीरे-धीरे पूरा इलाका…बीमारियों की चपेट में आ गया।….जानकारी के मुताबिक…इस समस्या की शुरुआत 24 दिसंबर से हो चुकी थी।….लेकिन बीते दो दिनों में….मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ी।…अब तक —करीब 150 लोग प्रभावित,हो चुके है...और 35 से ज़्यादा अस्पताल में भर्ती है....इनमें बच्चे, महिलाएं और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं।…डॉक्टर साफ कह रहे हैं…ये लक्षण वॉटर-बोर्न बीमारी की ओर इशारा करते हैं।…लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है…जब 24 दिसंबर से शिकायतें आ रही थीं…तो कार्रवाई में देरी क्यों हुई?...रहवासियों का आरोप है…नगर निगम को समय रहते सूचना दी गई…लेकिन समाधान देर से आया।….और इसी देरी की कीमत…आज लोग अपनी सेहत से चुका रहे हैं।…मामले की गंभीरता को देखते हुए…नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें
मौके पर पहुंचीं।….पानी के सैंपल लिए गए हैं।…जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
प्राथमिक तौर पर…पाइपलाइन लीकेज या कंटैमिनेशन की आशंका जताई जा रही है।…. फिलहाल सभी भर्ती मरीजों की स्थिति स्थिर है।….और इलाके में मेडिकल कैंप लगाने की तैयारी चल रही है,….ताकि हल्के लक्षण वाले मरीजों को….मौके पर ही इलाज मिल सके।….लेकिन सवाल अब भी वही है….अगर देश का सबसे स्वच्छ शहर भी….साफ पानी नहीं दे पा रहा…तो बाकी शहरों का क्या?....स्वच्छता सिर्फ सड़क और कचरे तक सीमित नहीं हो सकती।….साफ पानी — सबसे बुनियादी ज़रूरत है।….अगर आप भी मानते हैं….कि साफ पानी हर नागरिक का अधिकार है….तो इस वीडियो को शेयर कीजिए।…कमेंट में बताइए…क्या इस मामले में….जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए?...और ऐसे ज़मीनी मुद्दों की
सच-सामने लाने वाली रिपोर्ट के लिए….चैनल को फॉलो करना न भूलें।…क्योंकि सवाल पूछना ज़रूरी है…तभी जवाब मिलते हैं।
PUSHPANJALI PANDEY 