सोनम वांगचुक की पत्नी का सुप्रीम कोर्ट में बड़ा खुलासा

सोनम वांगचुक की पत्नी का सुप्रीम कोर्ट में बड़ा खुलासा

मैं जहां भी जाती हूं… खुफिया एजेंसियां मेरा पीछा करती हैं...ये कोई फिल्मी डायलॉग नहीं, बल्कि लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता... सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो का दावा है…जो अब सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं...अपने निजी आज़ादी और मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए।...गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में... एक हलफनामा दाखिल किया है।...
उन्होंने कहा — (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और पुलिस... मेरी हर गतिविधि पर नज़र रख रही हैं… मैं जहां भी जाती हूं, मेरा पीछा किया जाता है।....उनका कहना है कि सितंबर से ही... वो दिल्ली में लगातार निगरानी में हैं।...यहां तक कि जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी,.... तब भी उन पर खुफिया एजेंसियों की नज़र थी।...

.गीतांजलि बताती हैं कि जब वह.... जोधपुर सेंट्रल जेल में अपने पति सोनम वांगचुक से मिलने गईं,...तो एयरपोर्ट से लेकर जेल तक ...पूरी यात्रा के दौरान उन्हें राजस्थान पुलिस और आईबी टीम ने फॉलो किया।...यहां तक कि जेल में जब वह पति से मिल रही थीं,...तो एक डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मंगलेश और... एक महिला कांस्टेबल वहीं बैठी थीं जो उनकी बातचीत के नोट्स तक ले रही थीं।....गीतांजलि ने कहा  “मुझे पहले से अधिकारियों को बताना पड़ता है..... कि मैं कहां जा रही हूं, किससे मिलने जा रही हूं।...क्या यह स्वतंत्र देश में रहने वाले नागरिक का हक है?....गीतांजलि का आरोप है कि.... यह पूरी निगरानी संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 का उल्लंघन है....जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता और निजता के अधिकार की गारंटी देता है।....उनका कहना है कि...मेरे और मेरे पति की निजी बातचीत को.... कोई तीसरा व्यक्ति नहीं सुन सकता।...यह सीधा-सीधा मौलिक अधिकारों का हनन है।...आपको बता दें कि सोनम वांगचुक को... 26 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ...(NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था।...गिरफ्तारी के बाद सोनम वांगचुक को....लेह से जोधपुर सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया गया।...वहीं उनकी पत्नी गीतांजलि ने सुप्रीम कोर्ट में ...हैबियस कॉर्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण) याचिका दायर की है....जिस पर जस्टिस अरविंद कुमार और... जस्टिस एन. वी. अंजारिया की पीठ सुनवाई कर रही है।