भोपाल में प्रशासन का बड़ा एक्शन
भोपाल में गुरुवार को प्रशासन ने… सड़क किनारे खड़ी कंडम गाड़ियों और अतिक्रमण के खिलाफ….बड़ा ऑपरेशन चलाया।…. कोहेफिजा इलाके में एडीएम अंकुर मेश्राम और... एसडीएम रविशंकर राय की अगुवाई में…. पुलिस और नगर निगम की टीम ने धावा बोला।….सड़कों पर महीनों से धूल खा रही 100 से ज्यादा गाड़ियां…., जिनमें कारें और टू-व्हीलर्स शामिल थे,…. उनको हटाया गया…साथ ही, कई पक्के अतिक्रमण भी तोड़े गए।…. ये कार्रवाई सिर्फ कोहेफिजा तक सीमित नहीं रही,…. बल्कि एमपी नगर, कोलार और…. अन्य इलाकों में भी जोर-शोर से चली।…. एडीएम अंकुर मेश्राम ने कहा, "…कलेक्टर के निर्देश पर ये अभियान लगातार जारी रहेगा।… हमारा मकसद है भोपाल को साफ, सुंदर और …अतिक्रमण-मुक्त बनाना।…लेकिन इस कार्रवाई के दौरान…हंगामा भी कम नहीं हुआ।….कुछ लोगों ने विरोध किया…लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने एक न सुनी और…कार्रवाई को अंजाम दिया…इसी बीच, प्रशासन ने भिक्षावृत्ति के खिलाफ भी सख्ती दिखाई…लालघाटी चौराहे पर लंबे समय से भीख मांग रहे…5 भिक्षुकों को पकड़ा गया और उन्हें आश्रय गृह भेजा गया।…इस कार्रवाई में एसडीएम रविशंकर राय के साथ…नगर निगम और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।