भारत में होगी डिजिटल जनगणना कैसे होगी? जानिए पूरी डिटेल
.भारत में जनगणना अब डिजिटल युग में कदम रखने जा रही है।.... 2026-27 में होने वाली जनगणना... देश की पहली डिजिटल जनगणना होगी..., जो आजादी के बाद 8वीं और कुल 16वीं जनगणना होगी।...और जनगणना निदेशालय इसके लिए एक खास मोबाइल एप लॉन्च करेगा,... जो एंड्रॉइड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध होगा।... इस एप के जरिए परिवार का मुखिया... अपने घर-परिवार की जानकारी खुद दर्ज कर सकेगा।.... लेकिन रुकिए, इतना ही नहीं!... जानकारी भरने के बाद जनगणना अधिकारी ...घर-घर जाकर डिटेल्स की क्रॉस-चेकिंग करेंगे ...और उसे डिजिटल फॉर्म पर अपलोड करेंगे।.... इस मेगा ऑपरेशन को दो चरणों में अंजाम दिया जाएगा।... पहला चरण 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा,... जिसमें मकानों की गिनती होगी। ...दूसरा चरण 1 फरवरी 2027 से, ...जिसमें जनसंख्या, जाति और ...अन्य जरूरी जानकारियां जुटाई जाएंगी।... इसकी आधिकारिक अधिसूचना 16 जून 2024 को जारी हो चुकी है। ...गड़बड़ियों से बचने के लिए....31 दिसंबर 2025 तक ...सभी प्रशासनिक सीमाओं को फ्रीज कर दिया जाएगा।.... साथ ही, जनगणना शुरू होने से पहले... 3 जिलों में प्री-टेस्ट भी होगा...इस विशाल काम के लिए.... सरकार ने देशभर में 34 लाख ...कर्मचारियों को नियुक्त किया है।.... हर कर्मचारी को 150-175 मकानों की जिम्मेदारी दी जाएगी।...और इन्हें तीन स्तरों पर ट्रेनिंग दी जाएगी.... - राष्ट्रीय ट्रेनर, मास्टर ट्रेनर और फील्ड ट्रेनर।.... हर गांव और शहर को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाएगा,.... ताकि कोई भी घर या व्यक्ति गिनती से न छूटे। ....ये डिजिटल जनगणना न सिर्फ समय बचाएगी,.... बल्कि डेटा को और सटीक बनाएगी।...