भाई दूज पर सीएम मोहन यादव का बड़ा तोहफा

भाई दूज के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने.... लाडली बहनों को सबसे बड़ा उपहार दिया है.... प्रदेश की अब हर लाडली बहन को.... हर महीने मिलेंगे ₹1500 ...सीएम बोले, ‘1.26 करोड़ बहनों का भाई होना मामूली बात नहीं।.....भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में... गुरुवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में....सीएम डॉ. मोहन यादव ने... लाडली बहना योजना के तहत.... एक करोड़ 26 लाख बहनों के खातों में...250 रुपये की नई किस्त ट्रांसफर की।...इसके साथ ही उन्होंने एक ऐतिहासिक घोषणा की....अब से लाडली बहनों को हर महीने.... ₹1250 की जगह ₹1500 रुपये मिलेंगे...मुख्यमंत्री ने कहा....बहनों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है।....1.26 करोड़ बहनों का भाई होना मेरे लिए गर्व की बात है।..
.उन्होंने इस मौके पर यमराज और उनकी बहन यमुना की कथा सुनाते हुए कहा कि....बहनें दो परिवारों को संभालती हैं मायका और ससुराल....वे लक्ष्मी, सरस्वती और जगदंबा के समान हैं।....जब परिवार पर कोई संकट आता है,.... तो वही चट्टान की तरह खड़ी हो जाती हैं।....सीएम ने यह भी कहा...जो कहते हैं कि बहनें.... इस राशि का गलत इस्तेमाल करती हैं,....उन्हें अपने शब्दों पर शर्म आनी चाहिए।....यह योजना बहनों के सशक्तिकरण और सम्मान की मिसाल है।...कार्यक्रम में मंत्री निर्मला भूरिया, कृष्णा गौर, राकेश शुक्ला,...विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, विष्णु खत्री,...महापौर मालती राय और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।...बता दे अब तक 44,917 करोड़ रुपए बहनों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।...नवंबर से बहनों को एक साथ ₹1500 की नई किस्त मिलेगी...जिस पर सरकार को लगभग 300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा।... भाई दूज के इस शुभ दिन पर.... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह फैसला...हर बहन के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है।....अब यह सिर्फ एक योजना नहीं....बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का सबसे सुंदर प्रतीक बन चुका है।...