भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की तैयारियों में जुटी सरकार

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  2025 की तैयारियों में जुटी सरकार


भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  2025 होना है। इसके लिए के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है. लाउंज में विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे विदेशी मेहमानों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर या छोटे विमान का इस्तेमाल होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश दौरे से लौटने के बाद तैयारियों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं विदेशी मेहमानों के लिए  इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट पर खास सजावट की जा रही हे 
बल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है. भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट की साज सज्जा पर विशेष रूप से सरकार का फोकस है. विदेशी मेहमानों और वीआईपी के लिए लाउंज बनाया जा रहा है.