मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने लिया तलाक

- साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर... एक नोट शेयर करते हुए लिखा,.... “जिंदगी हमें कभी कभी अलग रास्तों पर... ले जाती है.... काफी विचार करने के बाद..., मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने ...अलग होने का फैसला किया है... हमने एक दूसरे के लिए शान्ति,... विकास और स्वस्थ जीवन को चुनने का फैसला किया है.... मैं इन यादगार पलों के लिए आभारी हूं... और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं...और इस समय हमारी प्राइवेसी को... समझने और इसका सम्मान करने लिए धन्यवाद...बता दें कि साइना और पारुपल्ली की... प्रेम कहानी बैडमिंटन कोर्ट से ही शुरू हुई थी...और दोनों ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद एकेडमी में.... साथ ट्रेनिंग ली थी... यहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई जो... आगे चलकर प्यार में बदली...साइना और पारुपल्ली की शादी ...14 दिसंबर, 2018 को हुई थी..हरियाणा के हिसार में जन्मी.. साइना पारुपल्ली कश्यप से 3 साल छोटी हैं... शादी के समय परुप्पाली 31 और साइना नेहवाल 28 साल की थी.... 30 साल की उम्र में साइना ने... राजनीती में भी कदम रखा था....उन्होंने 2020 में बीजीपी पार्टी भी ज्वाइन की थी...