बीड सरपंच हत्याकांड के आरोपी के साथ नाम जुड़ने पर धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा मंग लिया. दरहसल पूरा मामला बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड से जुड़ा है। हत्याकांड के आरोपी वाल्मिक कराड के साथ नाम जुड़ने और तस्वीर सामने आने के बाद महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. धनंजय मुंडे का इस्तीफा लेकर उनके पीए प्रशांत जोशी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पहुंचे थे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धनंजय मुंडे ने मुझे इस्तीफा दिया है. मैंने इस्तीफा स्वीकार किया है. आगे की कार्यवाही के लिए राज्यपाल के पास इस्तीफा भेज दिया है.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात को फडणवीस से मुलाकात की और देशमुख हत्या मामले में अपराध अन्वेषण विभाग की ओर से दायर आरोपपत्र तथा दो अन्य संबंधित मामलों के नतीजों पर चर्चा की, जिनमें कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है. एक सूत्र ने बताया था, ‘‘फडणवीस ने धनंजय मुंडे से आज मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है.’’