बाबा महाकाल की शरण में डॉ मोहन यादव

- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव... सावन माह के दूसरे दिन.... उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध... महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुचें...जहां सीएम कि पत्नी सीमा यादव भी उनके साथ मौजूद थी....,वहां उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश कर... विधि-विधान से पूजा-अर्चना की...इस दौरान वे भस्म आरती में भी शामिल हुए...और बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर आरती उतारी– वहीं पूजन के बाद सीएम ने... नंदी हॉल में ध्यान लगाया...और उन्होंने कहा कि “बाबा महाकाल की... असीम कृपा से ही मध्यप्रदेश निरंतर... प्रगति की ओर अग्रसर है.... मैं बाबा से प्रार्थना करता हूं कि ....हमारा प्रदेश आत्मनिर्भरता, रोजगार, शिक्षा और....आध्यात्म के मार्ग पर सतत आगे बढ़ता रहे....साथ ही सीएम यादव ने कहा कि... सावन महाकाल की कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम समय होता है, ....और इस पवित्र माह में किया गया... संकल्प निश्चित ही जनकल्याण में परिणत होता है...बता दे कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी ,भी मौजूद थी