मनचाहा जीवनसाथी चाहिए? तो आइए दूल्हादेव के दरबार में

मनचाहा जीवनसाथी चाहिए? तो आइए दूल्हादेव के दरबार में

 - मनचाहा जीवनसाथी चाहिए? तो आइए दूल्हादेव के दरबार में
भाईदूज पर लगती है शादी की अर्जी 
जानिए दूल्हादेव मंदिर की अनोखी परंपरा
कुंवारे युवक-युवतियां करते हैं विवाह की प्रार्थना

जहां लोग शादी के रिश्ते ढूंढने के लिए बिचौलियों के पास जाते हैं… वहीं मध्यप्रदेश के हरदा ज़िले में है…. एक ऐसा अनोखा मंदिर… जहाँ कुंवारे युवक-युवतियां खुद… भगवान से अपनी शादी की अर्जी लगाते हैं….हरदा जिले के ग्राम उड़ा में स्थित… दूल्हादेव मंदिर भक्तों की गहरी आस्था का केंद्र है।…हर साल दीपावली के दूसरे दिन,… यानी भाईदूज के मौके पर…इस मंदिर में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है।….कुंवारे युवक और युवतियां यहाँ दूल्हादेव के दरबार में… मत्था टेकते हैं और… मनचाहे जीवनसाथी के लिए अर्जी लगाते हैं।…माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से… यहां प्रार्थना करता है…, उसकी शादी में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है।…मंदिर की यह मान्यता इतनी प्रबल है कि…विवाह होने के बाद नवविवाहित जोड़े दोबारा यहां आते हैं….बाबा को धन्यवाद देने और भेंट चढ़ाने के लिए।…भाईदूज के दिन यह मंदिर रंगों, श्रद्धा और रौनक से भर उठता है।…भक्त दूर-दराज़ के गांवों से आते हैं…मेला लगता है, और हर ओर गूंजती है आवाज़ “जय दूल्हादेव बाबा की…अगर आप भी इस दिव्य आस्था से जुड़ना चाहते हैं,…तो हरदा जिले के उड़ा गांव ज़रूर पहुंचे…और दूल्हादेव बाबा के दरबार में अपनी मनोकामना का दीप जलाइए…