झारखंड के देवघर में भीषण सड़क हादसा
- झारखंड के देवघर से इस समय की सबसे बड़ी और... दिल दहला देने वाली खबर आ रही है...., जहां बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में ...18 कांवड़ियों की मौत हो गई...हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं...बता दे की दृश्य इतने भयावह थे कि... सड़क पर हर तरफ शव और चीख-पुकार मची हुई थी...आइए दिखाते हैं आपको इस बड़े हादसे की पूरी रिपोर्ट...
- देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास... मंगलवार सुबह करीब 5 बजे ये दर्दनाक सड़क हादसा हो गया...बिहार के गया जिले से आए... कांवड़िए बाबा बैजनाथ धाम में... जलाभिषेक कर दुमका के... बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे...., तभी सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से उनकी बस टकरा गई.. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि... बस का आधा हिस्सा पूरी तरह ट्रक में धंस गया हादसे के वक्त बस में... करीब 40 कांवड़िए सवार थे..जिनमें 18 की मौत हो गई...सभी मृतक बिहार के गया जिले के... मासूमगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं..देवघर की ये घटना न सिर्फ कांवर यात्रा की सुरक्षा पर.... सवाल खड़े करती है,...बल्कि एक बार फिर सड़क सुरक्षा के इंतजामों की पोल खोलती है...