Dream11 का खेल खत्म 9600 करोड़ की कंपनी बंद
इंडिया में लाखों लोग जैकपॉट का सपना देखते हैं.... लेकिन क्या हो अगर यही सपना एक बुरे सपने में बदल जाए? ...भारत सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, ...जो Dream11 जैसी 9600 करोड़ की गेमिंग इंडस्ट्री को हमेशा के लिए बदल सकता है.... रातों-रात, इसके करीब 28 करोड़ यूजर्स का खेल खत्म हो सकता है.....तो क्या Dream11 सच में बंद हो जाएगा? ...क्या अब फैंटेसी क्रिकेट खेलना गैरकानूनी होगा? ...और आपके गेमिंग वॉलेट में पड़े पैसों का क्या होगा?... आज हम इन सभी सवालों के जवाब देंगे....भारत की संसद ने "ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025" पास कर दिया है.... इस नए कानून ने ऑनलाइन गेमिंग को तीन हिस्सों में बांटा है....पहली कैटेगरी, में है...ई-स्पोर्ट्स (जैसे PUBG)... और दूसरी कैटेगरी, ऑनलाइन सोशल गेम्स (जैसे Ludo King) पूरी तरह से लीगल हैं... और सरकार इन्हें बढ़ावा भी देगी....लेकिन असली बदलाव है तीसरी कैटेगरी में है...ऑनलाइन रियल-मनी गेम्स..जिनका. सारा खेल यहीं बदलता है.... इसमें वो सारे गेम्स आते हैं ...जिनमें आप पैसा लगाकर, पैसा जीतने की उम्मीद रखते हैं.... जी हां, आपका फेवरेट फैंटेसी क्रिकेट Dream11..., ऑनलाइन रमी, और पोकर, ...सब इसी में शामिल हैं... सरकार ने इस कैटेगरी पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.... ऐसा कोई भी गेम चलाना या उसे प्रमोट करना अब... एक गंभीर अपराध होगा,... जिसमें कंपनियों को 3 साल तक की जेल और... 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है....तो सीधा सवाल, Dream11 का क्या होगा? ...Dream11 इसी तीसरी कैटेगरी में आता है.... अब तक ये कंपनियां खुद को "...गेम ऑफ स्किल" बताकर कानून से बचती रहीं..., लेकिन नए बिल ने ये बहस ही खत्म कर दी है... सरकार का कहना है कि अगर पैसा लगाकर खेला जा रहा है, तो वो गैरकानूनी है....इसी एक लाइन ने Dream11 के 9600 करोड़ के बिजनेस मॉडल को खत्म कर दिया है.... इसीलिए, Dream11 ने भारत में अपने रियल-मनी गेमिंग बिजनेस को बंद करने का फैसला किया है....अब बात करते हैं इसके 28 करोड़ यूजर्स की.... आपके मन का सबसे बड़ा डर - क्या मेरा पैसा डूब जाएगा? जवाब है - नहीं.... कंपनियां ने साफ किया है कि यूजर्स का पैसा उनके वॉलेट में सुरक्षित है... और वो उसे निकाल सकते हैं... सवाल ये है कि सरकार ने इतना बड़ा कदम उठाया ही क्यों?... इसके पीछे तीन बड़ी वजहें हैं...पहली, सामाजिक बर्बादी और लत...सरकार का मानना है कि इस लत के कारण अनगिनत परिवार बर्बाद हो गए...दूसरी, वित्तीय धोखाधड़ी जांच एजेंसियों ने पाया कि... इन ऐप्स का इस्तेमाल काले.. धन को सफेद करने के लिए हो रहा था....और तीसरी, सरकार युवाओं को बचाना चाहती थी, ..जो करोड़पति बनने के सपने में फंस रहे थे...तो कुल मिलाकर कहानी यह है:..की भारत सरकार ने समाज पर पड़ रहे बुरे असर को देखते हुए... ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग पर बैन लगा दिया है.... इसके चलते, Dream11 को अपना कोर बिजनेस बंद करना पड़ रहा है. ...अच्छी बात ये है कि 28 करोड़ यूजर्स का पैसा सुरक्षित है... और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.... वहीं, ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को अब और बढ़ावा मिलेगा....इंडस्ट्री का तर्क है कि... इससे लाखों नौकरियां जाएंगी और लोग गैर-कानूनी विदेशी साइट्स पर चले जाएंगे.... लेकिन फिलहाल, सरकार का फैसला आ चुका है....अब सवाल आपसे है.... आपको क्या लगता है? क्या सरकार का यह फैसला सही है?... अपनी राय हमें कमेंट्स में जरूर बताएं.