MP में पकड़ाया अवैध रेत से भरा डंपर,चालक ने बताया:यह डंपर कृषि मंत्री के बेटे का

Madhya Pradesh: प्रदेश में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। मुरैना जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरे डंपर को पकड़ा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। डंपर चालक के मुताबिक, यह डंपर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का बताया जा रहा है।
यह डंपर चंबल नदी से रेत ले जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग की टीम को देखकर चालक ने डंपर को तेजी से भगाया। इस दौरान गाड़ी का टायर फट गया और वन विभाग के टीम ने डंपर सहित चालक को हिरासत लिया।
पूछताछ में डंपर चालक दीवान ने कई खुलासे किए है। उसने बताया कि यह डंपर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का है। चंबल नदी से रेत भरकर इसे जौरा, कैलारस, सबलगढ़ सहित कई इलाकों में सप्लाई किया जाता था। ड्राइवर ने यह भी बताया कि प्रत्येक चक्कर के लिए उसे 1,000 रुपये मिलते थे।डंपर पर कई लोगों के फोन नंबर सहित नाम लिखे हुए है।