सलमान खान ने पहनी ‘राम मंदिर’ से डायमंड वॉच,फैंस को काफी आकर्षित कर रही

सलमान खान की महंगी घड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.सलमान खानहल ही में एक इवेंट में पहुंचे तो उनकी हाथ में राम मंदिर वाली स्पेशल वॉच बंधी नजर आई. जो अब फैंस को काफी आकर्षित कर रही है.
वॉच में भगवान राम, हनुमान और राम मंदिर बना हुआ है
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को आ रही है. उससे पहले प्रमोशंस में बिजी हैं. इस दौरान उनकी कलाई में राम मंदिर वाली स्पेशल घड़ी नजर आई. भगवा रंग के स्ट्रैप वाली वॉच में भगवान राम, हनुमान और राम मंदिर बना हुआ है. यह जैकब एंड कंपनी की घड़ी है, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई गई है.
सलमान खान ने पहनी राम मंदिर वाली स्पेशल वॉच