MP में बदला इमरजेंसी नंबर अब 100 की जगह 112 डायल करें

एकंर - मध्य प्रदेश में अगर आप किसी इमरजेंसी में हैं, तो 100 नंबर भूल जाइए.... आज से प्रदेश का इमरजेंसी नंबर बदल गया है.... अब पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने का झंझट खत्म....अब सिर्फ एक नंबर हर मुश्किल में आपके काम आएगा ...-डायल 112... लगभग 10 साल तक डायल 100 ने करोड़ों लोगों की मदद की.... लेकिन अब वक्त के साथ टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए... हमारी इमरजेंसी सेवाओं को अपग्रेड किया गया है.... 15 अगस्त 2025 से पूरे प्रदेश में नई इंटीग्रेटेड इमरजेंसी सेवा... 'डायल-112' पूरी तरह से लागू कर दी गई है.... यह सिर्फ एक नंबर का बदलाव नहीं,.... बल्कि पूरे इमरजेंसी सिस्टम का एक बड़ा अपग्रेड है....इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह है ...'एक देश, एक इमरजेंसी नंबर' का कॉन्सेप्ट.... पहले पुलिस के लिए 100, एम्बुलेंस के लिए.... 108 और फायर ब्रिगेड के लिए...101 मिलाना पड़ता था, ....जिसमें कीमती समय बर्बाद होता था.... अब, सिर्फ 112 डायल करने पर कंट्रोल रूम आपकी ज़रूरत के हिसाब से पुलिस..., फायर और एम्बुलेंस, तीनों को एक साथ रवाना कर सकता है....इससे मदद आप तक बहुत तेज़ी से पहुंचेगी....जिसके साथ 1200 नई महिंद्रा बोलेरो नियो गाड़ियां भी आपकी मदद के लिए  चलाई गई हैं,... जो GPS और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग से लैस हैं....साथ ही हर गाड़ी में डैशबोर्ड कैमरा और... पुलिसकर्मियों पर बॉडी-वॉर्न कैमरे होंगे, जिससे पूरी कार्रवाई रिकॉर्ड होगी....जिससे अपग्रेडेड कंट्रोल रूम से आपका कॉल तुरंत लगेगा और एडवांस सिस्टम आपकी लोकेशन का खुद ही पता लगा लेगा....यह सिस्टम डेटा और AI का इस्तेमाल करके क्राइम पैटर्न को समझेगा और सुरक्षा को और बेहतर बनाएगा... तो अब हर इमरजेंसी के लिए सिर्फ एक नंबर याद रखिए ...112... यह पुलिस, फायर और एम्बुलेंस, तीनों के लिए काम आएगा....और  भविष्य में महिला हेल्पलाइन और साइबर क्राइम जैसी... कई और सेवाएं भी इसी नंबर से जुड़ेंगी....इस ज़रूरी जानकारी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ... ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें,