कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाए आरोप- केजरीवाल सरकार ने अवैध रूप से फर्जी राशन कार्ड बनाए

कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाए आरोप- केजरीवाल सरकार ने अवैध रूप से फर्जी राशन कार्ड बनाए

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर  आरोप लगया है, उनका कहना है की  केजरीवाल सरकार के दौरान अवैध रूप से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए फर्जी राशन कार्ड बना कर दिए गए थे.   जिसकी अब BJP सरकार  जांच करेगी.और जल्द उन्हें  कैंसिल भी किया जाएगा और दिल्ली के जरूरतमंद नागरिकों को नए राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे.
 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली के असली नागरिकों के हक की लड़ाई लड़ेगी. उनका दावा है कि केजरीवाल सरकार में अवैध तरीके से रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर राशन कार्ड बनाए गए, जिससे दिल्ली के असली गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया गया. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार इस पूरे घोटाले की जांच करवाएगी और जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

दिल्ली में अवैध रूप से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के अरविंद केजरीवाल ने फर्जी राशन कार्ड बनवाये थे, अब हमारी सरकार उनकी न केवल जांच करेगी बल्कि उन्हें केंसिल करके दिल्ली वासियों के लिए नए राशन कार्ड भी बनाएंगे।