शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर पत्नी साधना ने दी शुभकामनाएं

शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर पत्नी साधना ने दी शुभकामनाएं

शिवराज सिंह चौहान एक ऐसा चिरपरिचित नाम है जो केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरा देश में अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुका है. प्रदेश की जनता के बीच अपनी पैर जमा चुके शिवराज सिंह चौहान बहुत ही सरल, सहृदय, मिलनसार, हंसमुख और सहज इंसान हैं, तभी तो वे जनता के बीच पांव-पांव भैया, बहनों के लाडले भाई और बच्चों के बीच मामा के नाम से लोकप्रिय हैं। 

आपको बता दें , मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन है. इस मौके उनकी पर पत्नी साधना सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर  एक फोटो शेयर कर पति को शुभकामनाएं दी हैं।   

बता दें , केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज 66वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर भावुक शुभकामनाएं दीं. साधना ने लिखा, "सोचती हूं, आपको क्या शुभकामनाएं दूं, क्योंकि आपने मेरी झोली हमेशा खुशियों से भरी है. आप हमारे परिवार की सबसे बड़ी ताकत हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ, प्रसन्न और दीर्घायु रहें. जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं, कार्तिकेय-कुणाल के पापा." शिवराज आज अपने बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी के लिए परिवार के साथ जोधपुर में हैं। 

बता दें , कि शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को सीहोर जिले के जैत गांव में हुआ था. उनके परिवार में पत्नी साधना और दो बेटे, कार्तिकेय और कुणाल हैं. कुणाल राजनीति से दूर विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कारोबार संभालते हैं. हाल ही में कुणाल का विवाह भोपाल के डॉ. इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुआ. वहीं, कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर में लिबर्टी सूट के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होने जा रही है।