समय रैना पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा :खुद कनाडा भाग गया और फिर मजाक बना रहा

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़े विवाद की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये यंग जेनेरेशन खुद को बहुत ओवरस्मार्ट समझती है. कोर्ट ने समय रैना पर कहा कि विवाद से जुड़े चार लोगों में से एक कनाडा भाग गया. फिर मजाक बना रहा, उसे कोर्ट की पावर अंदाजा नहीं है।
जस्टिस सूर्यकांत ने समय रैना का जिक्र करते हुए कहा कि खुद कनाडा भाग गया और वहां जाकर मामले पर बात भी कर रहा है. ये यंग जेनरेशन खुद को ज्यादा ओवरस्मार्ट बनती है. उन्होंने कहा कि शायद वह उन क्षेत्राधिकारों को नहीं जानते हैं, जो कोर्ट को प्राप्त हैं.
जज की बात पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सहमति जताते हुए कहा, 'हां, खुद विदेश भाग गया और फिर कार्यवाही का मजाक बना रहा है. कोर्ट ने अब रणवीर इलाहबादिया को अपना शो प्रसारित करने की अनुमति दे दी है और उन्हें कहा हे की कि वह शो में कोर्ट में विचाराधीन मामलों में टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्हें यह हिदायत देते हुए ही जस्टिस सूर्यकांत ने समय रैना का जिक्र किया और कहा कि मामले से जुड़े एक आरोपी ने विदेश में आयोजित एक शो के दौरान कोर्ट की प्रोसीडिंग्स पर टिप्पणी की.
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आजकल के युवा खुद को ज्यादा ओवरस्मार्ट समझते हैं और इनको लगता है कि इन्हें सब पता है, लेकिन हम भी इनको हैंडल करना जानते हैं. इस पर इलाहबादिया के वकील ने कहा कि ये टिप्पणी करने वाले शख्स से उनके मुवक्किल का कोई संबंध नहीं है.