परेश रावल ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना बोले: ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं

परेश रावल ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना बोले: ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत  हुई है। आप और कांग्रेस की बुरी हार जहा कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया, ऐसे में फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद  राहुल गांधी  और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है.
परेश रावल ने कहा :“एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं.” पोस्ट में  राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया है, “राहुल गांधी मानव इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने से कुछ घंटे दूर हैं. 100वीं सफल फेल्यिर,इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आपको बधाई.”
परेशा रावल ने अपनी एक और पोस्ट में अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा है. . जिसमें लिखा था, “ केजरीवाल उस इरिटेटिंग मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से लगाए गए जाल के अंदर घुस जाता है और रैकेट पर बैठ जाता है, और हर व्यर्थ स्वाइप पर खुशी के साथ अपने अगले पैरों को रगड़ता है.