भारत दूसरी बार अंडर 19 टी 20 विश्वकप के फाइनल मे - सेमीफाइनल मे महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया।
भारत दूसरी बार अंडर 19 टी 20 विश्वकप के फाइनल मे -सेमीफाइनल मे महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया।
भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार अंडरण 19 टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर देश का गौरव बढ़ाया है। शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से हराया। पारुनिका सिसौदिया प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने अपनो 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसलाी लिया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन बनाए। इंग्लैंड की ओपनर डेविना पेरिन ने 45 रन बनाए। कप्तान एबी नॉर्गरोव ने 30 रन बनाए। 114 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 15 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। कमलिनी जी ने 56 और जी त्रिशा ने 35 रन बनाए। उपकप्तान सानिका चालके 11 रन बनाकर नाबाद लौटीं। वैष्णवी शर्मा ने भी 3 विकेट लिए।
फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। यह मैच 2 फरवरी को मलेशिया के कुआलालंपुर में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी।
पावरप्ले में इंग्लैंड को 2 झटकेए 114 रन का टारगेट दिया टॉस जीतकर बैटिंग कर रही इंग्लिश की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 43 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन ओपनर डेविना पेरिन की पारी के दम पर टीम 100 पार के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पेरिन ने 40 बॉल पर 6 चौके और 2 छक्के के सहारे 45 रन बनाए। वहींए एबी नॉर्गरोव ने 25 बॉल पर 30 रन बनाए। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं।
भारतीय टीम की ओर से पारुनिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा आयुषी शुक्ला को 2 विकेट मिले।
harsha pardeshi 