अगले 24 घंटे में इन जिलों पर भारी ALERT है!
- मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे,में... मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है... मौसम विभाग ने....प्रदेश के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर दी है.... प्रदेश के कई हिस्सों में इस वक्त भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है.... नदियां उफान पर हैं,... बांधों के गेट खोलने पड़ रहे हैं,... और आम जन-जीवन पटरी से उतर गया है... इस मौसम में बारिश का जो सामान्य कोटा होता है,... वो कई इलाकों में कब का पूरा हो चुका है,... लेकिन इसके बावजूद आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही... प्रदेश में अब तक सामान्य से काफी ज़्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.... ग्वालियर-चंबल के कुछ जिलों जैसे श्योपुर, गुना और शिवपुरी में तो बारिश.. पुराने रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है...मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक..., एक तरफ मॉनसून की ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के ऊपर से गुज़र रही है..., तो वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बना... एक मज़बूत साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम.. इसे लगातार नमी की सप्लाई कर रहा है... इन दोनों के मिलने से बादलों का ऐसा डेडली कॉम्बिनेशन बना है,.. जो लगातार बरस रहा है और रुकने का नाम ही नहीं ले रहा...नतीजा ये है कि प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी समेत बेतवा.., चंबल, पार्वती और सिंध जैसी कई नदियां खतरे के निशान के पास या.. उससे ऊपर बह रही हैं... कई जगहों पर इन नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है, जिससे किनारे बसे गांवों में ..बाढ़ का पानी घुस गया है. गुना, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना जैसे जिलों में तो...SDRF और NDRF की टीमें दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. ... हालात इतने गंभीर हैं कि कई जिलों में प्रशासन को स्कूलों में छुट्टियां घोषित करनी पड़ी हैं.... मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.... इसका मतलब है कि इन जगहों पर साढ़े चार इंच से भी ज़्यादा बारिश हो सकती है..., सबसे ज़्यादा खतरा मध्यप्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में मंडरा रहा है... मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में... बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.... ये वो जिले हैं जो पहले से ही... बाढ़ और जलभराव की मार झेल रहे हैं... यहाँ नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है .. इसके अलावा, राजधानी भोपाल के साथ-साथ विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं....इन जिलों में भी प्रशासन हाई अलर्ट पर है... और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित रहें और... गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें.....मध्यप्रदेश के मौसम पर हर छोटी-बड़ी खबर और.. आधिकारिक अपडेट सबसे पहले पाने के लिए,.... हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें