कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर लगाए आरोप बोले: 1984 का सिख दंगा पार्टी द्वारा प्रायोजित था

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर लगाए आरोप बोले: 1984 का  सिख दंगा पार्टी द्वारा प्रायोजित था

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने  कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए है  कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट ने 1984 के सिख दंगों के मामले में  दोषी करार दिए जाने पर  विजयवर्गीय ने दंगो को कांग्रेस प्रायोजित करार दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की.वहीं कुंभ स्नान पर तंच करते हुए कहा, "कुछ लोगों पर गंगा जल का भी असर नहीं होता."
उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस फैसले की प्रतीक्षा थी और अब यह साबित हो गया कि इस हिंसा में कांग्रेस नेताओं की भूमिका थी.
कैलाश विजयवर्गीय ने   दिग्विजय सिंह महाकुंभजाने पर भी तंज कसा. बोले,"दिग्विजय सिंह नहाने चले गए, यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन कहा जाता है कि कुछ लोगों पर गंगा जल का कोई असर नहीं होता."