प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लम्बा जाम, पेट्रोल-डीजल की किल्लत

प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लम्बा जाम, पेट्रोल-डीजल की किल्लत

 महाकुंभ का आज 29वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 43.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।  प्रयागराज में महाकुंभ के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण जाम लगा हुआ है।शहर को आने वाले सभी मार्गों पर कई किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है। लाखों लोग जाम में फंसे हुए हैं।  शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर कई किलोमीटर तक लंबी कतारें लगी हुई हैं। अयोध्या, मिर्जापुर, जौनपुर, बनारस की सड़कों पर लंबा जाम है। यातायात सुचारु करने के लिए सीमावर्ती जिलों और दूसरे राज्यों में वाहनों को डायवर्ट किया गया है।कोई स्नान पर्व न होने पर भी प्रयागराज में सगंम स्नान के लिए देश के कोने-कोने से भीड़ उमड़ पड़ी है।

ट्रेन से आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निजी वाहनों और बसों से संगमनगरी पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि हर घंटे सात से आठ हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं।