भारत-पाकिस्तान मैच पर हरभजन सिंह ने बोल:भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर है.

भारत-पाकिस्तान मैच पर हरभजन सिंह ने बोल:भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर है.


भारत और पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को काफी प्रिय है. इस मैच का इंतजार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व करता हे 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में देखने को मिलेगा. मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत-पाक मैच पर बोले भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर है

टीम इंडिया के पास एडवांटेज होगा. इसके अलावा भज्जी ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर है. मुकाबले का नजीता भारत के पक्ष में होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. 
मुझे लगता है कि उस मैच की हाइप बहुत ज्यादा बनाई जा रही है लेकिन मुझे लगता है कि अगर इंडिया को देखें, तो मैं टीम इंडिया को काफी ऊपर देखता हूं."
हरभजन सिंह ने कहा, "ये पिच थोड़ी धीमी है. जो टीम बेहतर खुद को ढालेगी करेगी, उसको रिजल्ट उसके पसंद का मिलेगा. भारत को एक एडवांटेज होगा कि वो अपने सारे मैच दुबई में खेल रहा है, जहां पर उनको पिच का अंदाजा होगा, कंडीशन का अंदाजा होगा. ओवरऑल मुझे लगता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान से बेहतर है और रिजल्ट भी भारत के फेवर में जाएगा. ऐसा अगर हम ऑन पेपर देखते हैं. लेकिन दिन अच्छा क्रिकेट खेलना होगा."