देश में फैल रही नई बीमारी,पालतू बिल्लियों को हो रहा बर्ड फ्लू

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का मामला सामने आया है। देश में पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिनों के लिए जिले में मटन-चिकन और अंडों की खरीद-बिक्री पर पाबंदी लगा दी है।संक्रमित क्षेत्रों में सभी मटन और चिकन शॉप को सील कर दिया है। आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
कुछ दिनों पहले मुर्गियों में बर्ड फ्लू हो रहगा था और अब देश में पहली बार एक ऐसी बीमारी आ गई है, जिसनें स्वास्थ्य विभाग को भी चौका दिया।
शासन ने आनन-फानन में जांच के लिए सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी में भेज दिए हैं, जिनमें से दो बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया। देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने 65 लोगों के नमूने टेस्ट के लिए भेजे थे । सभी की रिपोर्ट निगेटिवआई है.प्रशासन ने 650 से अधिक मुर्गियों को दफना दिया है। वहीं मटन मार्केट और मोहखेड़ के एक मुर्गी पालन केंद्र के 1 किलोमीटर एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है।