भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर समिट : 22 लाख करोड़ का आया निवेश

भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर समिट : 22 लाख करोड़ का आया निवेश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की शुरुआत हुई. समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया . इसके मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश की विकास गाथा के साथ ही प्रदेश में विकास की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद देश-दुनिया से आए अलग-अलग क्षेत्र के उद्योगपतियों के साथ राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश के लिए एमओयू साइन किए.

आपको बता दें , भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर समिट के पहले दिन 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है। अदाणी ग्रुप 2.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि रिन्यूएबल एनर्जी में 5.21 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज बायोफ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी, और हिंडाल्को ग्रुप सिंगरौली में 15 हजार करोड़ का प्लांट लगाएगा। अवादा ग्रुप 50 हजार करोड़ रुपये से 8000 मेगावाट का सोलर-विंड पावर प्रोजेक्ट लगाएगा, जबकि सागर ग्रुप टेक्सटाइल सेक्टर में ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगा। इन निवेशों से प्रदेश में 13 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह समिट मध्यप्रदेश को निवेश और औद्योगिक विकास का हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।