मध्यप्रदेश में शुरू हुई पीएमश्री हेलिकॉप्टर सेवा


   मध्यप्रदेश जो चलाएगा अंतर-राज्यीय हेलिकॉप्टर सेवा
दोस्तों, मध्यप्रदेश में अब आपको… पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए…. लंबी सड़क यात्रा या ट्रेन का झंझट झेलने की ज़रूरत नहीं है... अब आप सीधे हवा में उड़कर पहुंच सकते हैं।... जी हां, 20 नवंबर से पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है...।इस नई हेलिकॉप्टर सेवा से आप... भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों से.... सीधे हिल स्टेशन पचमढ़ी, नेशनल पार्क कान्हा-बांधवगढ़, और ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर-महाकाल उज्जैन तक पहुंच पाएंगे।....भोपाल से पचमढ़ी की दूरी अब सिर्फ 1 घंटे 10 मिनट में तय होगी।....पचमढ़ी से मढ़ई की दूरी केवल 20 मिनट।...इंदौर से ओंकारेश्वर की यात्रा भी 25 मिनट में पूरी हो जाएगी।..अब बात करते है किराए की...तो सबसे कम किराया: 3 हजार रुपए....और सबसे ज्यादा: 6,500 रुपए...हेलिकॉप्टर सेवा सप्ताह में 5 दिन चलेगी: ...सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार।...बुधवार और गुरुवार को कोई उड़ान नहीं।.. जो 3 सेक्टर- वेलनेस, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगे...। अभी 4 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर, 2 ज्योतिर्लिंग- महाकाल उज्जैन और ओंकारेश्वर खंडवा, 3 नेशनल पार्क- कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा और 3 धार्मिक शहर- अमरकंटक, चित्रकूट-मैहर को जोड़ा गया... यानी, वेलनेस सेक्टर- भोपाल, पचमढ़ी-मढ़ई होंगे तो वाइल्ड लाइफ सेक्टर में जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, कान्हा, बांधवगढ़ और अमरकंटक को शामिल किया गया है। धार्मिक सेक्टर में इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर जोड़े गए हैं।......इस फेज में कुल 20+ जिलों को जोड़ा गया है, ....जिससे मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा,.... जहाँ अंतर-राज्यीय हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी।...तो देर किस बात की? अब अपनी यात्रा को... तेज़, सुरक्षित और आरामदायक बनाएं।... जल्दी से बुकिंग करें और मध्यप्रदेश की खूबसूरती को ऊपर से देखें।