महाकुंभ को लेकर विधानसभा में बरसे सीएम योगी, बोले- जिसने जो तलाशा उसको वही मिला

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार यानी 24 फरवरी को प्रदेश के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के खिलाफ बोलने वालों पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वो मिला.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में सामाजवादी पार्टी को घेरे में लेते हुए कहा कि यह लोग लगातार महाकुंभ पर टिप्पणी करते रहते हैं, इनकी मानसिकता जग जाहिर है. इनको हर चीज का विरोध करना है, भले ही काम अच्छा हो. यह वर्ष भारत के संविधान का अमृत महोत्सव वर्ष है. आखिर, समाजवादी कब से डॉ. अंबेडकर को सम्मान देने लगे. कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ अंबेडकर के नाम पर था, किसने बदल दिया... सब पता है.
आगे सीएम योगी ने कहा महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वही मिला, गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली. आस्थावानों को पुण्य मिला, सज्जनो को सज्जनता मिली, अमीरों को धंधा मिला, गरीबों को रोजगार मिला, भक्तों को भगवन मिला, सनातन की सुंदरता, आखिर समाजवादी और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी.
विधानसभा में सीएम योगी ने कहा इस बार आप महाकुंभ गए स्नान किया और व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की, आपने माना कि महाकुंभ में अगर विश्वस्तरीय व्यवस्था नहीं होती तो अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु न आते, अभी 26 फरवरी तक यह संख्या 65 करोड़ पार होगी. आपने कहा कि महाकुंभ में एक जाति विशेष के लोगों को रोका गया. हमने कहा कि किसी को रोका नहीं गया है, अगर किसी ने अव्यवस्था फैलाई तो उसको इसकी इजाजत नहीं.