पटना में सियासी संग्राम मोदी को गाली मामले में बवाल

बिहार की राजधानी पटना आज राजनीति का अखाड़ा बन गया.... राहुल गांधी की यात्रा के दौरान ....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के विवाद ने ...इतना तूल पकड़ा कि कांग्रेस दफ़्तर के बाहर... बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।.... ईंट-पत्थर चले,... लाठी-डंडे चले और... सड़क पर हंगामा मच गया...नमस्कार, मैं हूँ पुष्पाजंली पाण्डेय...और आप देख रहे हैं ..सूरमा भोपाली..आज हम बात करेंगे उसी राजनीतिक बवाल की...., जिसने पटना को तनाव में डाल दिया। ....एक तरफ प्रधानमंत्री को गाली देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है,... दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी के बीच... आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।"...दरअसल, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान.... एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी।.... इस बयान ने बीजेपी को भड़का दिया....। शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ता पटना में कांग्रेस दफ़्तर के बाहर पहुँच गए।.... वहां उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।...और कुछ ही देर में कांग्रेस कार्यकर्ता भी जवाब में नारे लगाने लगे।.... और देखते ही देखते दोनों गुट भिड़ गए।.... लाठी-डंडे चले, ईंट-पत्थर चले..., कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई।..... माहौल इतना बिगड़ा कि मौके पर... भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी।....वहीं इस विवाद पर केंद्रीय गृहमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी....उन्होंने कहा— ‘राहुल गांधी की यात्रा में... प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के लिए... अपशब्द बोलकर कांग्रेस ने सबसे घृणित काम किया है।... जिस प्रकार की राजनीति राहुल गांधी ने शुरू की है, ....वो हमारे सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी....नीतीश कुमार ने भी इस घटना की निंदा की....उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा.....— ‘ये घटना अत्यंत अशोभनीय है।.... मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ...."इसी बीच इस मामले में दरभंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। ....गुरुवार देर रात रिजवी उर्फ राजा नाम के युवक को.... गिरफ्तार कर लिया गया।.... आरोपी दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के... भपुरा गांव का रहने वाला है और ...पिकअप ड्राइवर बताया जा रहा है।"...और बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान थाने में ....FIR के लिए आवेदन भी दिया है। ....बीजेपी प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने.... राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।.... हालांकि अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।.... यह घटना ऐसे समय में हुई है,... जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।..... राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का मकसद... मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।.... लेकिन इस घटना ने यात्रा को विवादों में ला दिया है।... बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि... वे 1 सितंबर को पटना में प्रस्तावित यात्रा के समापन को नहीं होने देंगे।... यह देखना बाकी है कि यह मामला... बिहार की सियासत को और किस दिशा में ले जाएगा।...फिलहाल, आरोपी जेल में है, ...लेकिन पटना की सड़कों पर... राजनीतिक टकराव की गूंज ....अब भी सुनाई दे रही है..