मालवण में बुलडोजर एक्शन पर बोले:वारिस पठान,बिना नोटिस बुलडोजर चलाना असंवैधानिक

मालवण में बुलडोजर एक्शन पर बोले:वारिस पठान,बिना नोटिस बुलडोजर चलाना  असंवैधानिक

चैम्पियंस ट्रॉफी  में भारत-पाकिस्तान  के मैच के दौरान मालवण में के एक व्यक्ति ने  देश विरोधी नारे लगाए थे . इसके बाद प्रशासन ने व्यक्ति के खिलाफ अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की है. इस पर  एआईएमआईएम (AIMIM) की प्रतिक्रिया सामने आई है.AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा किसी ने गलत किया तो कार्रवाई करें लेकिन बिना नोटिस बुलडोजर चलाना तो असंवैधानिक है.

 वारिस पठान ने कहा, ''अगर किसी की बात सुनकर आपको लगता है उस 15  साल के लड़के ने ग़लत नारा लगाया आप करवाई करो पर आपतो उसको उसके मां-बाप को अरेस्ट करते हो और उतना ही नहीं आप बिना नोटिस दिए उनके घर पर बुलडोज़र चला ते हो ये असंवैधानिक है। जिन सरकारी कर्मचारियों ने बिना कायदे का पालन किए बुलडोजर चलाया उनपर करवाई होना चाहिए. "
उन्होंने आगे कहा, ''बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. अदालत ने कहा कि आरोपी या दोषी का घर नहीं गिराया जा सकता है, यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. ये संविधान का उलंघन है.''