भोपाल विसर्जन जुलूस में पथराव, सियासत गरमाई
भोपाल में गणेश विसर्जन चल समारोह पर पथराव की घटना… और उसके बाद उठा सियासी तूफान...मंत्री से लेकर विधायक तक… सबके बयान आ गए हैं....और माहौल में तनाव साफ दिख रहा है।...लेकिन सवाल ये है कि...आखिर धर्म के उत्सव में अशांति कौन फैला रहा है?... भोपाल में गणेश विसर्जन पर पथराव की ये घटना... न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है...बल्कि समाज में शांति के लिए एक गंभीर संकेत भी.... क्या ये अशांति का बीज बोने की साजिश है?... आज की ये खबर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी... भोपाल में सोमवार रात करीब 9:15 बजे... गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह आरिफ नगर से... डीआईजी बंगला की ओर बढ़ रहा था।... तभी अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके,... जिससे प्रतिमाएं खंडित हो गईं... इससे गुस्साए लोगों ने चौराहे पर जुलूस रोक दिया..., जमकर नारेबाजी की और गौतम नगर थाने का घेराव कर लिया।... प्रदर्शनकारियों ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।... हिंदू संगठनों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए...और, कहा कि धार्मिक जुलूसों के दौरान ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी....पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद... तीन संदिग्धों को चिह्नित किया है।.... एफआईआर दर्ज हो चुकी है.., और जांच जारी है।... लेकिन अपडेट्स से पता चलता है कि... सीसीटीवी फुटेज में पथराव का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला..., और शिकायत घटना के 30 मिनट बाद दर्ज हुई।... एक पुरानी एफआईआर भी सामने आई है,... जिसमें आरोपी अब शिकायतकर्ता के खिलाफ था।... फिर भी, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्रा ने कहा कि... पूरी जांच हो रही है, और स्थिति नियंत्रण में है।... भोपाल में करीब 4,000 प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, ....लेकिन ये घटना तनाव बढ़ाने वाली है....इस घटना पर भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं। ...खेल एवं युवा कल्याण मंत्री... विश्वास सारंग ने कहा कि... मध्य प्रदेश शांति का टापू है।... यहां हर सनातन त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। ....यदि कोई अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, ...तो ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि....वो नजीर बनेगी।... आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.... एफआईआर दर्ज हो चुकी है...., और कार्रवाई तेज है...वहीं, हुजूर से भाजपा विधायक... रामेश्वर शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा..., 'ये बिरयानी खिलाने वाली सरकार नहीं, ...शांति वाली है।...' उन्होंने चेतावनी दी कि... अगर कोई कंकड़-पत्थर मारेगा, तो... प्रशासन बहुत खतरनाक तरीके से प्रतिकार करेगा।... शर्मा ने कहा, 'खूब नमाजें पढ़ो..., खूब तीर्थ करो, खूब आरती और हनुमान चालीसा गूंजें,... लेकिन अगर इसमें कोई बाधा डालेगा,... तो हनुमान जी का मुख खुलेगा और... उसे कोई रोक नहीं पाएगा।' ...ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, ...वहीं हिंदू संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि... ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई हो, ...वरना बड़ा आंदोलन होगा।.... पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी है..., और जाम जैसी स्थिति को काबू में किया गया।.... लेकिन सवाल ये उठता है...—क्या धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा में चूक हो रही है?... मध्य प्रदेश में गणेश उत्सव के दौरान... ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं।... बुरहानपुर में भी हाल ही में गणेश पंडाल पर पथराव हुआ था...., जहां 7 लोग गिरफ्तार हुए.
PUSHPANJALI PANDEY 