सीपी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति

9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में... NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने ...शानदार जीत दर्ज की। ....उन्हें मिले 452 वोट,... जबकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी... बी. सुदर्शन रेड्डी को सिर्फ 300 वोट मिले...कुल 767 सांसदों ने वोट डाले..., जिसमें से 15 वोट अवैध हो गए।... जीत के लिए 377 वोट की ज़रूरत थी, ...और राधाकृष्णन ने ये आंकड़ा बहुत आराम से पार कर लिया।...लेकिन… असली खबर यहाँ से शुरू होती है।...इंडिया गठबंधन के पास 315 सांसद थे...बावजूद इसके उनके खाते में सिर्फ 300 वोट आए....यानि, 13 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की और NDA को जिताया...अब विपक्ष में हड़कंप है कि ये 13 सांसद कौन हैं?....शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ...एकनाथ शिंदे ने सनसनीखेज दावा किया कि... उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के... 5 सांसद उनके संपर्क में थे और... उन्होंने सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया।... शिंदे के करीबी संजय निरुपम ने तो... यह भी कहा कि... शरद पवार की NCP के कुछ सांसदों ने भी NDA का साथ दिया।... निरुपम ने तंज कसते हुए कहा कि... विपक्ष अब "वोट चोरी" का रोना नहीं रोएगा, ...क्योंकि NDA को उनके अनुमान से... 16 वोट ज्यादा मिले।...वहीं, शिवसेना (UBT) के संजय राउत ने.... क्रॉस वोटिंग के दावों को खारिज किया।.... उन्होंने कहा कि उनके 300 वोट सही आए,.... और 15 अवैध वोटों में... सुदर्शन रेड्डी का नाम गलत लिखा गया..., जिसके कारण वे रद्द हुए।.... दूसरी ओर, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने दावा किया कि... करीब 40 विपक्षी सांसदों ने... अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर NDA को वोट दिया.., जिसमें अवैध वोट भी शामिल हैं...वहीं इंडिया गठबंधन अब इन 13 सांसदों की... पहचान करने में जुटा है।.... सूत्रों के मुताबिक, ये सांसद महाविकास अघाड़ी से हो सकते हैं।.... YSRCP के 11 सांसदों ने पहले ही... NDA को समर्थन देने की घोषणा की थी..., लेकिन BJD, BRS और SAD ने वोटिंग से दूरी बनाए रखी.... अब सवाल यही है ...क्या ये क्रॉस वोटिंग विपक्ष के भीतर की दरार को दिखाती है?...या फिर NDA का संगठन और मैनेजमेंट विपक्ष पर भारी पड़ गया?...साफ है कि इस चुनाव ने... विपक्ष की एकता की पोल खोल दी है...क्रॉस वोटिंग ने ये संदेश भी दे दिया कि... इंडिया गठबंधन में अंदरखाने असंतोष बहुत गहरा है