ट्रैवलर ने मारी बाइक और टैंकर को टक्कर , 6 की मौत , 17 से ज्यादा लोग घायल

ट्रैवलर ने मारी बाइक और टैंकर को टक्कर , 6 की मौत , 17 से ज्यादा लोग घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महु में भीषण सड़क हादसा हुआ है , जहां  अभी तक 7 लोगों  की मौत की  खबर सामने आई है। वहीं  बताया जा रहा है कि ट्रैवलर ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर टैंकर में जा घुसी । हादसा इतना भयानक था कि करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं  वहीं 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी।  घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

बता दें कि  ट्रैवलर सवार सभी श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक भयानक हादसा हुआ जिसके सड़क पर लाशें बिछ गई। मृतकों में दो बाइक सवार भी थे, टक्कर इतनी भीषण थी कि, दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मानपुर थाने के एएसआई रवि के अनुसार, ‘ट्रैवलर और ट्रक के टक्कर से पहले ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मारी थी। बाइक पर एमपी के सेंधवा में रहने वाले शुभम और धरमपुरी में रहने वाले हिमांशु  की मौत हो गई हैं।  वहीं ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौत हुई है। उनकी भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।''

पुलिस के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैवलर की गति बहुत तेज थी और वह नियंत्रित नहीं हो पाया।  घायलों को बाहर निकालने के लिए खिड़की के शीशे तोड़े गए। ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घायलों का उपचार इंदौर के एम वाय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।