10 हजार करोड़ का बंग्ला, आग में जलकर हुआ खाक

10  हजार  करोड़ का बंग्ला, आग में जलकर हुआ खाक

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग से अब तक 12 लाख करोड़ रुपये के नुकसान की खबर सामने आई है। इस आग में किसी का पूरा घर जल गया तो कहीं लाइन में खड़ीं हजारों कारें एक साथ आग के हवाले हो गईं। अमेरिका में इस आग को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आपदा घोषित कर दिया है। यह भीषण आग हॉलीवुड के आसपास के इलाके में लगी है, जहां अमेरिका और  दुनिया के शीर्ष अमीरों में से एक लोग रहते हैं। यही कारण है कि आग से नुकसान का आंकड़ा भी बहुत ज्यादा है। इस बीच टेक कंपनी ल्यूमिनर टेक्नोलॉजी के सीईओ ऑस्टिन रसेल का घर भी इस आग  की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस घर की शानो शौकत की तस्वीरें और अब स्वाहा हुए परिसर के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बता दें ऑस्टिन रसेल के 18 बेडरूम वाले इस बंगले की कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी 10 हजार 770 करोड़ रुपये बताई जा रही है अब यह बंगला राख के ढेर में तब्दील हो गया है। कभी इस बंगले में शानदार गार्डन और बेहद सुंदर ड्राइंग रूम थे। अब यहां का पूरा फर्नीचर राख के ढेर में तब्दील हो गया है. यहां तक कि भीषण आग के चलते इमारत का ज्यादातर हिस्सा  ढह गया है. इस बंगले की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका किराया फिलहाल 4 करोड़ रुपये प्रति माह से अधिक था। 2023 में इस बंगले की चर्चा खूब हुई थी, जब 3.74 करोड़ रुपये प्रति माह किराये की बात सामने आई थी। इस बंगले का किचन भी दुनिया भर में चर्चित हुआ था, जिसका डिजाइन बेहद शानदार था।