इस ऐप पर सरेआम कपड़े उतार रही है ये लड़की

 फोन पर अश्लील हरकते करना और..जब बातचीत अच्छी लगें तो अपने कपड़े उतार देना... AI  का ये फीचर आप के होश उड़ा देगा...
नमस्कार आप देख रहे है... सूरमा भोपाली और मैं हूँ.. आप के साथ पुष्पाजंली पाण्डेय..आज हम बात करेंगें एलन मस्क की AI कंपनी... xAI  के एक अश्लील फिचर के बारे में...जो एक बार फिर विवादों में है....  इस बार मुद्दा है... उनके चैटबॉट Grok में जोड़े गए... नए फीचर Companion Mode को लेकर.... इस मोड में दो वर्चुअल कैरेक्टर,... Annie (एक एनिमे स्टाइल लड़की) और... Bad Rudy (एक गुस्सैल एनिमेटेड पांडा) शामिल किए गए हैं,... जो यूजर से बात करते हैं..., लेकिन इनका व्यवहार और भाषा... इतनी बोल्ड और आपत्तिजनक है कि... सोशल मीडिया से लेकर एक्सपर्ट्स तक... सभी ने चिंता जताई है...-  Companion फीचर में Annie नाम की AI गर्लफ्रेंड... खुद को ऐप खोलते ही यूजर की साथी बताने लगती है....और बातचीत के दौरान... Annie न सिर्फ फ्लर्ट करती है..., बल्कि अगर उसे बातचीत “अच्छी लगे...”, तो वह खुद को छोटे कपड़ों में दिखाने लगती है.... कई यूजर्स ने दावा किया है कि... वह वर्चुअली अपने कपड़े भी उतार देती है... और अश्लील हरकतें करती है.... वहीं Bad Rudy नाम का...एनिमेटेड रकून भी कम नहीं है.... वह बातचीत के दौरान गालियां देता है... और बदतमीज लहजे में जवाब देता है... ये दोनों ही कैरेक्टर... Grok की छवि को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं....-

 जहां कुछ यूजर्स इसे.. “मज़ेदार और इंटरैक्टिव” मान रहे हैं,.. वहीं दूसरी तरफ कई संस्थाएं और.. टेक एक्सपर्ट इसे AI के ज़रिए.. अश्लीलता और महिला विरोधी व्यवहार को.. बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं...नेशनल सेंटर ऑन... सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन ने तो... Annie जैसे कैरेक्टर्स को “सेक्शुअल कंटेंट फैलाने वाला... AI” बताया है... उनका मानना है कि यह ...फीचर खासतौर पर युवाओं पर... गलत असर डाल सकता है... और महिलाओं को सिर्फ... एक वस्तु की तरह दिखाता है.... सूत्रों के मुताबिक कंपनी इसे “सोशल AI एक्सपीरियंस” का हिस्सा बता रही है....और एलन मस्क ने इस फीचर को... अभी “सॉफ्ट लॉन्च” बताया है... और कहा है कि आने वाले समय में... इसे और यूजर्स के लिए खोला जाएगा.