कपड़े बदलती छात्राओं का वीडियो बनाते रंगे हाथों पकड़े गए युवक
मंदसौर का सरकारी कॉलेज… और वहां घटा एक ऐसा शर्मनाक हादसा,…जिसने न केवल छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए,…बल्कि युवाओं की सोच पर भी!...यह मामला है मंदसौर के धानपुरा स्थित यशवंतराव होलकर सरकारी कॉलेज का…जहां युवा उत्सव के दौरान छात्राएं कार्यक्रम की तैयारी कर रही थीं….नृत्य और गायन प्रस्तुति के लिए ड्रेस बदल रही थीं।….लेकिन, ठीक तभी कुछ युवक कमरे के बाहर घात लगाए खड़े थे।….सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है…चार लड़के दरवाज़े के रोशनदान से झांककर… छात्राओं की फोटो और वीडियो बना रहे हैं।…जब छात्राओं को शक हुआ कि कोई उनकी तस्वीरें खींच रहा है,….वो घबराकर बाहर आईं — लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।…छात्राओं ने तुरंत प्रभारी प्रिंसिपल को शिकायत दी।…फुटेज चेक करने पर सच्चाई सामने आई…चार लड़के एबीवीपी से जुड़े छात्र निकले।…प्रिंसिपल ने मामला गंभीर मानते हुए… पुलिस को लिखित शिकायत दी।…और फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया…
जिनमें नगर मंत्री उमेश जोशी,सह-महाविद्यालय प्रमुख अजय गड़…और कार्यकर्ता हिमांशु बैरागी शामिल हैं।….एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।…भानपुरा थाना प्रभारी के अनुसार,…घटना कॉलेज के वार्षिक उत्सव के दौरान हुई थी…और आरोपियों पर आईपीसी की धारा 354, 509, और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।…एनएसयूआई ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा…यह सिर्फ छात्राओं की गरिमा पर हमला नहीं,…बल्कि कॉलेज सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी है।’…वहीं एबीवीपी ने भी अपनी जिला समिति स्तर पर जांच शुरू कर दी है,…लेकिन एनएसयूआई ने चेतावनी दी है…अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई,…तो सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा।’"
PUSHPANJALI PANDEY 