पुष्पा 2 के कलेक्शन ने तोडे सभी रिकॉड़स 

pushpa-2-collection-broke-all-records

पुष्पा 2 के कलेक्शन ने तोडे सभी रिकॉड़स 

 

 2025 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इतनी फिल्में मिलकर भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 को बड़े पर्दे पर टस से मस नही हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1233.15 करोड़ कमा चुकि है।  
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस एक्शन से  भरपूर फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए तकरीबन 57 दिन हो चुके हैं। साउथ थिएटर अब जहां पुष्पा 2 हट चुकी हैए तो वहीं हिंदी में ये फिल्म अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्काई फोर्स और देवा के बीच भी पुष्पा 2 लगातार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करारे नोट छाप रही है।
 पुष्पा 2 का 56वें दिन का कितना रहा कलेक्शनः
 पुष्पा 2 रूल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और महाबंपर कलेक्शन भी कियाण् ये एक्शन थ्रिलर सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैण् इसकी झोली में कई नए रिकॉर्ड हैं जिन्हें मात देना आने वाली फिल्मों के लिए नाकों चने चबाने जैसा होगा।