ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी: एमपी में निवेश का यही सही समय है

Global Investors Summit
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज पीएम मोदी ने शुभारंभ किया।समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया। उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में समारोह में देरी से आने के लिए माफी मांगी। उन्होंने बताया कि बच्चों की परीक्षाओं का समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक साथ हो रहा था। इसलिए मैं राजभवन से देर से निकला। मैंने सोचा कि बच्चों के निकलने के बाद ही मैं निकलूं। इस वजह से मैंने स्वयं राजभवन से निकलने में लेट कर दिया। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि राजा भोज की नगरी में आज का ये कार्यक्रम बहुत अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए सीएम मोहन यादव जी और टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं।
भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बारआया है
PM ने कहा :भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावादी है. पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर संस्थान इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं.
वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन रहा है
कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में ऐसे ही दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन रहा है . कुछ ही दिन पहले जलवायु परिवर्तन पर UN की एक संस्था ने भारत को सोलर पॉवर की सुपरपॉवर कहा था. इस संस्था ने ये भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है.
पीएम मोदी ने 'ट्रिपल T' पर दिया जोर
आने वाले दिनों में तीन नए सेक्टर की भूमिका है। टेक्सटाइसल, टूरिज्म, टेक्नालॉजी से जुड़े क्षेत्रों को खोला जा रहा है। इसमें अपार संभावनाएं हैं। एमपी देश की कॉटन कैपिटल है। यहां से 30 फीसदी कॉटन सप्लाई किया जाता है। मेलबरी कॉटन का सबसे बड़ा केन्द्र भी एमपी है। यहां से इसकी सप्लाई बहुत है।
MP को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद
मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो संभावना है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के top 5 राज्यों में ला सकता है.पीएम ने कहा: मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5वाँ सबसे बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है. खनिज के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के 5 बड़े राज्यों में से है.
MP ने बहुत बदलाव देखे है।
पिछले दो दशकों में मध्य प्रदेश ने बहुत बदलाव देखे हैं. बिजली-पानी की समस्या थी, यहां कानून-व्यवस्था और भी खराब थी. ऐसे में औद्योगिक विकास मुश्किल था. लेकिन पिछले बीस सालों में जनता के सहयोग से भाजपा की राज्य सरकार ने गवर्नेंस पर ध्यान केंद्रित किया. दो दशक पहले लोग यहां निवेश करने से कतराते थे और अब यह निवेश के लिए देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है.
ऊर्जा क्षेत्र में मध्य प्रदेश को लाभ मिला है
ऊर्जा क्षेत्र में उछाल से मध्य प्रदेश को लाभ मिला है. आज मध्य प्रदेश में बिजली अधिशेष है, जिसकी बिजली उत्पादन क्षमता 31,000 मेगावाट है, जिसमें से 30 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा से आती है. रीवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े सोलर पार्कों में से एक है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का भी निर्माण किया गया है.
बजट में लोकल सप्लाई चेन के निर्माण में बल दिया गया
बजट में 12 लाख रुपये की आय को टैक्स फ्री किया गया है। बजट में लोकल सप्लाई चेन के निर्माण में बल दिया गया है, ताकि मैन्युफैक्चरिंग में आत्म निर्भर बन सके। लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इनकी सप्लाई चेन को मजबूत किया जा रहा है।
विकास में बाधा वाले कानून खत्म
एक दशक से बड़े रिफार्म को गति दी जा रही है। स्थानीय स्तर पर भी इसे गति दी जा रही है। राज्यों के साथ बातचीत की जा रही है। राज्यों के साथ मिलकर बीते सालों में 1500 ज्यादा कानून को खत्म किया गया है। ऐसे कानूनों की पहचान की जा रही है जो विकास में बाधा हैं, ऐसे कानून खत्म किए जा रहे हैं जिनकी उपयोगिता खत्म हो चुकी है। नए सेक्टर को निजी उद्यमियों के लिए खोला जा रहा है। न्यूक्लियर एनर्जी और लीथियम बैटरी का निर्माण नए क्षेत्रों को निवेश के लिए खोला गया है।
नर्मदा के दोनों तरफ आदिवासी क्षेत्रों का विकास है। वन्य क्षेत्रों का भी विकास हो रहा है। हेल्थ एंड वैलनेस के क्षेत्र में बहुत अच्छे से निवेश हो रहा है। स्पेशल वीजा भी दिया जा रहा है। इससे एमपी को भी फायदा मिलेगा।