भोपाल:GIS के चलते छात्रों की मदद के लिए NSUI की अनोखी पहलः परीक्षा केंद्रों एंबुलेंस से पहुंचगे छात्र
राजधानी भोपाल में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षाथियों के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने अनोखी पहल की है। GIS के कारन सडको पर जैम हो सकता है ऐसी लिए 24- 25 फरवरी को एंबुलेंस से छात्रों को पहुंचाएगी ताकि छात्रों को परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचाया जा सके।परीक्षा केंद्रों के गेट पर लगाए हेल्पलाइन के पोस्ट लगाए है.
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई भी छात्र जो परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ है, वह इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वही उन्होंने कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। साथ ही, एनएसयूआई ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से 24 और 25 फरवरी की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है।
harsha pardeshi 