CM रेखा गुप्ता के दफ्तर के सामने AAP विधायकों का हंगामा, बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने पर विरोध

CM रेखा गुप्ता के दफ्तर के सामने AAP विधायकों का हंगामा, बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने  पर विरोध

delhi 

दिल्ली में बीजेपी और आप के बिच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो चल ही रहा है इसी बिच दिल्ली की CM  रेखा गुप्ता  पर आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने गंभीर आरोप लगाया है. विधानसभा में आतिशी ने सीएम दफ्तर से बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने का हंगामा कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार का दलित विरोधी कदम सामने आया है. 
आतिशी ने पोस्ट कर  विधानसभा में सीएम दफ्तर की मौजूदा तस्वीर और तीन महीने पहले की तस्वीर दिखाई. इस पर विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आपको इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था. औरआतिशी  के इस  व्यवहार की निंदा करता हूं. कहा आपको मुद्दे उठाने के लिए समय मिलेगा. इस तरह का गैर जिम्मेदार रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आतिशी ने कहा कि बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर है.और आज बीजेपी ने असली मानसिकता का प्रमाण देश के सामने रख दिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान यह फैसला हुआ था कि दिल्ली सरकार ने हर कार्यालय में बाबा साहेब और भगत सिंह फोटो लगाई जाएगी. 3 महीने पहले बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो दिल्ली के मुख्यमंत्री ऑफिस में फोटो लगी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में सीएम दफ्तर से दोनों बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो हटा दी हैं.

आम आदमी पार्टी के विधायकों और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की. विधायकों के हाथ में प्लेकार्ड थे, जिसमें महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने की मांग की गई थी.सीएम से मुलाकात के बाद,हमने उनसे कहा है कि तो वो वादा जरूर निभाना. उनका कहना है कि हम लोग 99 % आश्वस्त हैं कि 8 मार्च तक पैसा मिल जाएगा.”
,“हमने दो दिनों से सीएम से मिलने के लिए समय मांगा था. हमने समय नहीं मिला. हम आज सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के लिए गए. हमने उनसे कहा कि पहली कैबिनेट में फैसले लेने का वादा था, वो वादा तो टूट गया है. 8 मार्च को हम उम्मीद करते हैं कि महिला सम्मान योजना की पहली किस्त मिल जाएगी.