विधायक गोलू शुक्ला को BJP संगठन की फटकार
इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला… एक बार फिर अपने बेटे की वजह से विवादों में हैं…. इस बार मामला उज्जैन के महाकाल मंदिर से जुड़ा है,… जहां उनके बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर… न सिर्फ जबरन गर्भगृह में घुसने, …बल्कि पुजारियों और कर्मचारियों से ..विवाद करने का भी आरोप है…इस घटना और विधायक के अपने बेटे के समर्थन में दिए गए बयान ने… बीजेपी संगठन को नाराज कर दिया है. …
ख़बरों के मुताबिक, भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष... हेमंत खंडेलवाल और ...संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने... गोलू शुक्ला को तलब कर.. जमकर फटकार लगाई है.... (सेक्शन 1: महाकाल मंदिर में
- यह घटना सावन के दूसरे सोमवार की है..., जब तड़के करीब ढाई बजे विधायक गोलू शुक्ला... अपनी कांवड़ यात्रा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे.... रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर प्रशासन ने सिर्फ विधायक गोलू शुक्ला को ही... गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी थी. लेकिन उनके बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने भी जबरन गर्भगृह में घुसने की कोशिश की...
- जब वहां ड्यूटी पर मौजूद मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की,... तो रुद्राक्ष ने उन्हें कथित तौर पर.. धमकाया और धक्का-मुक्की की... इस विवाद के बाद विधायक और उनके बेटे, दोनों ने गर्भगृह के अंदर पूजा भी की....
यह कोई पहला मौका नहीं है,... जब रुद्राक्ष शुक्ला का नाम किसी विवाद में सामने आया हो. ..करीब तीन महीने पहले ही..., देवास के टेकरी माता मंदिर में भी.. रुद्राक्ष पर आधी रात को हंगामा करने का आरोप लगा था... उस मामले में भी जबरन मंदिर के पट खुलवाने को लेकर विवाद हुआ था और.. बाद में केस भी दर्ज किया गया. इसके अलावा, उज्जैन में उनके काफिले में शामिल एक लाल बत्ती और हूटर लगी कार को भी जब्त किया गया था...
(सेक्शन 3: BJP संगठन की नाराज़गी और विधायक को फटकार)
- बेटे की हरकतों पर पिता विधायक गोलू शुक्ला का बयान... "मैं अपने बेटे के साथ हूं".. आग में घी का काम कर गया.... विधायक के बेटे की गलतियों का बचाव करने से... बीजेपी संगठन में भारी नाराजगी है...मामले की गंभीरता को देखते हुए.. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री... हितानंद शर्मा ने गोलू शुक्ला को भोपाल तलब किया और उन्हें सख्त चेतावनी दी... सूत्रों के मुताबिक, संगठन ने साफ कहा है कि.. अगर भविष्य में ऐसी कोई घटना दोहराई गई तो पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी और... इसकी पूरी जिम्मेदारी विधायक गोलू शुक्ला की होगी.... इस मामले पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट्स में जरूर बताएं.