नीमच में दिनदहाड़े CEO का अपहरण, हसीलदार, 5 पटवारी सहित 13 लोग शामिल

नीमच में दिनदहाड़े CEO का अपहरण, हसीलदार, 5 पटवारी सहित 13 लोग शामिल

मध्य प्रदेश के नीमच से एक बड़ी खटना सामने आई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आकाश धारवे का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। ये लोग उन्हें गाड़ी में में  बैठाकर इंदौर की तरफ भागने लगे।आरोपियों में तहसीलदार, 5 पटवारी सहित 13 लोग शामिल हैं। अपहरण की खबर लगते ही नीमच और नागदा पुलिस  ने तुरंत घेराबंदी कर अपहृत सीईओ को सुरक्षित छुड़ा लिया गया। पुलिस ने सीईओ को छुड़ाकर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे अपने भाई के साथ बाइक से अपने घर से जा रहे थे। तभी गोमाबाई रोड पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 5-6 लोग उतरे और सीईओ को खींचकर कार में डाल लिया। इसके बाद तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो कार फरार हो गई।
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो के साथ एक और वाहन था, जिसमें कुछ  लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद नीमच और नागदा पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने संदिग्ध स्कॉर्पियो की सूचना मंदसौर से लेकर उज्जैन पुलिस को दी और नाकाबंदी करवाई। साथ ही नीमच केंट टीआई के नेतृत्व में एक टीम को अपहर्ताओं के पीछे लगाया गया। कुछ ही देर बाद, संदिग्ध कार नागदा पहुंची, तो वहां की पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को घेर लिया और सीईओ को अपहर्ताओं के कब्जे से मुक्त करा लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।