कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बजाई बीन

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में...मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ, ...जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी...कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाई, ... और सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया...जिसके बाद बीजेपी ने भी सांप-बीन की राजनीति को लेकर पलटवार किया...देखिए ये रिपोर्ट...

कांग्रेस का आरोप है कि...सरकार भैंस की तरह सोई हुई है...ओबीसी को 27 प्रतिशत...आरक्षण नहीं दे रही...युवा बेरोजगार हैं और...सरकार सवालों के जवाब नहीं दे रही है...कांग्रेस विधायकों का कहना है कि...जब सरकार को शब्दों से नहीं जगा पा रहे,... तो बीन बजाकर जगाना पड़ा...लेकिन बीजेपी ने भी कांग्रेस पर करारा तंज कसा... और इसे राजनीतिक नौटंकी बता रही है... इसके जवाब में हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक.... रामेश्वर शर्मा ने कहा- कांग्रेस के इंटरनेशनल सपेरे कुछ दिन पहले राजधानी में आए थे...और उन्होंने कहा था कि आस्तीन के सांप ढूंढना है... इन्हीं को ढूंढने के लिए बीन बजाई जा रही है...

तो ये थी मध्यप्रदेश की विधानसभा में आज की सबसे चर्चित तस्वीर...क्या बीन बजाने से सरकार जागेगी,... या जवाब और भी तीखे मिलेंगे – ये देखना दिलचस्प होगा...