Jitu Patwari का दमदार अंदाज बुलट से पहुंचे खाद वितरण केंद्र
Anchor - किसान खेतों में पसीना बहा रहे हैं, …लेकिन खाद की एक बोरी भी नसीब नहीं हो रही… – ऊपर से नैनो यूरिया थोप दिया जा रहा है,…. और वो भी मंत्री के आदेश पर!... जी हां, मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर ऐसे ही आरोप लगाए है... कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने... उमरिया जिले का दौरा कर एक बार फिर ...सरकार पर भारी हमला बोला।... बुलेट बाइक पर सवार होकर वे ...घंघरी नाका से जिला मुख्यालय स्थित ...मध्य प्रदेश राज्य विपणन संघ के खाद गोदाम पहुंचे और... वहां औचक निरीक्षण किया।... किसानों से सीधी बातचीत में उन्होंने खाद की किल्लत की पोल खोल दी।... किसानों ने पटवारी को बताया कि यूरिया खाद की भारी कमी है।.... फसलें बढ़ रही हैं, लेकिन खाद समय पर नहीं मिल रही,.... जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है।... सबसे बड़ी शिकायत ये थी कि.... 5 बोरी यूरिया लेने के लिए 1 लीटर नैनो यूरिया की बोतल अनिवार्य रूप से थोपी जा रही है।.... खाद वितरण केंद्र के टीपी सोनी ने साफ कहा कि... ये व्यवस्था प्रभारी मंत्री के आदेश पर लागू है।.... पटवारी ने तुरंत मौके पर ही कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को ...फोन कर किसानों की परेशानी बताई।... उपसंचालक कृषि ने बताया कि.... जिले में 6500 मीट्रिक टन खाद आ चुकी है, लेकिन ....वितरण में देरी हो रही है।... पटवारी ने मानपुर में एक किसान पर दर्ज एफआईआर का मामला भी उठाया,.... और इसे किसानों पर अन्याय बताया।... पटवारी ने खाद वितरण में गड़बड़ी का जमकर विरोध किया।... उन्होंने कहा, "यह मामला संज्ञान में आया है,... और हम किसानों की आवाज उठाने आए हैं।".... प्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए. उन्होंने कृषि मंत्री पर भ्रष्टाचार का इल्जाम लगाया।.... जीतू पटवारी बोले, "कृषि विभाग में भ्रष्टाचार जगजाहिर है।.... प्रधानमंत्री विकास से किसान को जोड़ने की बात करते हैं,... लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।"... लेकिन ये तो बस शुरुआत थी। ....उन्होने विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक पर गंभीर आरोप लगाए।... उन्होंने कहा, "अवैध खनन के मामले में.... संजय पाठक को आज नहीं तो कल जेल जाना होगा।..." दावा किया कि पाठक ने... 400-500 करोड़ रुपये की खनिज रॉयल्टी के मामले में ....एक न्यायाधीश को खरीदने की कोशिश की थी।.... उन्होने जोर देकर कहा, "यह बात हम नहीं कह रहे..., बल्कि न्यायाधीश ने स्वयं कही है। ...हम भी इसकी शिकायत सही जगह पर करेंगे।".... उमरिया, शहडोल और अनुपपुर जिलों में रेत, बजरी और.... कोयले के अवैध खनन को जगजाहिर बताते हुए.... पटवारी ने माफियाओं पर निशाना साधा।.... आरोप लगाया कि माफियाओं ने शासन-प्रशासन को घेर लिया है।....कलेक्टर जनता के बजाय उद्योगपतियों की ड्यूटी निभा रहे हैं,.... खासकर कोल माइंस और रेत ठेकेदारों के।.... पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार पर 'माफिया राज' और.... 'करप्शन के बोलबाले' का ठप्पा लगाया।.... मोहन सरकार को 'हेडलाइन की सरकार' करार देते हुए कहा,.... "प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।".... शहडोल में पटवारी का अंदाज कुछ अलग था।....उन्होंने रेत से भरे डंपरों को रोका, ड्राइवरों से बात की और.... रॉयल्टी के कागज चेक किए।.... इसके बाद देवलोंद अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।.... यहां उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में रेत, ...शराब सहित अपराध माफिया हावी हैं।.... पटवारी ने कहा, "हम इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात करेंगे।".... खाद केंद्र पर पटवारी ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बारे में भी किसानों को समझाया।.... बोले, "एक बोरी यूरिया जहां डालते हैं, ...वहां आधा लीटर नैनो यूरिया 60 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करना पड़ता है।"... लेकिन सवाल ये कि ये थोपा जाना किसानों के हित में है ...या ब्लैकमार्केटिंग को बढ़ावा देने का तरीका? ...पटवारी ने साफ कहा कि सॉलिड डीएपी और यूरिया प्राइवेट वेंडर्स को सप्लाई हो रही है.... जबकि किसानों को महंगा नैनो यूरिया थोप दिया जा रहा है।...