MP में मौसम का डबल अटैक कहीं सैलाब कहीं सूखा

 - मध्यप्रदेश में मानसून का एक अजीब खेल चल रहा है... प्रदेश का एक हिस्सा बाढ़ में डूबा है, ...तो दूसरा सूखे की मार झेल रहा है.... एक ही राज्य में, ...एक ही मॉनसून के दो चेहरे है... कहीं सैलाब का कहर.., तो कहीं सूखे की मार..... आखिर MP में ये 'डबल अटैक' क्यों हो रहा है? ..चलिए समझते हैं....सबसे पहले बात बाढ़ ग्रसित इलाको की करते है... पूर्वी और मध्य मध्यप्रदेश के कई जिले पानी-पानी हैं.... हाल ही में मौसम विभाग ने सीहोर, ...रायसेन, और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में... भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था,.... और कई जगहों पर ये सच भी साबित हुआ.,.. नतीजा ये है कि नर्मदा और ताप्ती जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं, ...जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.... प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और... टीमों को तैयार रखा गया है....अब तस्वीर का दूसरा रुख... पश्चिमी मध्यप्रदेश की ओर है,... खासकर इंदौर और उज्जैन संभाग, ...जो पानी को तरस रहा है.... यहां बारिश ना होने से सूखे जैसे हालात हैं....किसानों की सबसे बड़ी चिंता सोयाबीन की फसल को लेकर है..., जो पानी की कमी से मुरझा रही है... और खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं.... विडंबना ये है कि... बाढ़ के बावजूद, ...पूरे प्रदेश की औसत बारिश का आंकड़ा अब भी सामान्य से काफी कम है....मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इसकी तीन मुख्य वजहें हैं....पहली वजह है मानसून ट्रफ लाइन,... जो इस वक्त मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से से गुज़र रही है.... दूसरा कारण है एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम,... जो ठीक इसी इलाके के ऊपर बना हुआ है. ...और तीसरा अहम कारण है... इन दोनों सिस्टम्स की लोकेशन.... ये सिस्टम पश्चिमी मध्यप्रदेश तक नहीं पहुँच पा रहे..., इसीलिए सारी नमी एक ही हिस्से में बरस रही है,... जबकि दूसरा हिस्सा सूखा रह गया है... मौसम विभाग का अनुमान है कि... 15 अगस्त से एक मज़बूत बारिश का सिस्टम सक्रिय हो सकता है.... उम्मीद है कि ये सिस्टम पूरे प्रदेश को कवर करेगा और... सूखे इलाकों को राहत देगा. लेकिन,... इसके साथ चेतावनी भी है.... जो इलाके पहले से बाढ़ झेल रहे हैं,... वहाँ हालात और बिगड़ सकते हैं.... मध्य प्रदेश का ये 'डबल अटैक' क्लाइमेट चेंज की एक बड़ी चेतावनी है.... ये दिखाता है कि कैसे बारिश के पैटर्न में बदलाव अब सीधे-सीधे प्रदेश की किसानी और लाखों लोगों की ज़िंदगी पर असर डाल रहा है...आपके इलाके में मौसम का क्या हाल है, हमारे साथ जरूर साझा करें